तेज़ हवाओं ने मक्का की खड़ी फसल को जमीन पर गिरा दिया
निवाली (सुनील सोनी) - तेज हवा आंधी से फसलों को नुकसान होने के समाचार लगातार मिल रहें हैं दो दिन पहले ही वझर सिदडी सुलगांव में तेज हवा आंधी से मक्का की फसल को बड़ा नुकसान होने के बाद अब घोडल्यापानी गांव में शनिवार की रात में खेतों में खड़ी मक्का की बड़ी खड़ी फसल को तेज हवा आंधी से बड़ा नुकसान पहुंचा है मार्का के बड़े बड लंबे़े पौधे हवा आंधी के कारण फसल जमीन पर जिससे फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है घोडल्यापानी के सरपंच ओकीराम चौहान ने कहा फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है अब यह जमीन पर गिरी मक्का खड़ी नहीं हो सकेगी किसानों को बीमे का लाभ दिलाया जाये
Tags
badwani