तंत्र मंत्र से पैसा दुगुना करने का दावा करने वाले ठगोरे को भेजा गया जेल | Tantr mantr se paisa dugne krne wale thagore ko bheja gaya jail

तंत्र मंत्र से पैसा दुगुना करने का दावा करने वाले ठगोरे को भेजा गया जेल 


इंदौर (अली असगर बोहरा) - जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि श्रीमती अर्चना रघुवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महू के न्यायालय में थाना किशनगंज के  अपराध  क्रमांक 424/2020 धारा420,506 भदसं  में गिरफ्तारआरोप मोहम्मद अजीज  पिता के के सगुललन  निवासी  राउल टाउन महु जिला  इंदौर  को पेश किया गया एवंआरोप को न्यायिक अभिरक्षा  मे रखे जाने का निवेदन किया गया अभियोजन की ओर से एडीपीओ  श्री बी बी एस अलावा द्वारा   तरक रखे गये  न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए  आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा (जेल) मे भेजा गया

अभियोजन कहानी इस प्रकार है कि  फरियदी अनुज को आरोपी मोहम्मद अजीज ने तंत्र मंत्र से 1 लाख का 8 lakh रुपये बनाने का विश्वास दिलाया जिसके फलस्वरूप अनुज ने   राधे श्याम  व मलखान कृमश: 34,33,33 हजार कुल एक लाख  रुपये  आरोपी के  झासे मे आकर दे दिया एक माह बाद रुपये की मांग किये जाने पर आरोपी ने पैसे 10 गुना दिया न मूल पैसे वापस किये और जान से मारने की धमकी दिया थाना किशनगंज के अपराध क्र 464/2020 धारा 420,506 मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News