श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन किए जाने के पावन अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई
बरमण्डल (नीरज कुमार मारू) - 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किए जाने के पावन अवसर पर बरमण्डल में हनुमान मंदिर व श्री रामरामेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात महाआरती की गई। इससे पूर्व ग्राम में घर घर भगवा ध्वज लगाया गया। मंदिर प्रांगण में भव्य आतिशबाजी की गई । शाम को 7 बजे लोगो ने घर घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। मंदिर में भगवान श्री राम का आकर्षक श्रृंगार किया गया साथ ही पूरा मंदिर प्रांगण भगवा पताकाओं से सजाया गया था।
Tags
dhar-nimad