श्री राम भूमि पूजन पर कार सेवको का शॉल श्रीफल देकर किया सम्मानित
खलघाट (मुकेश जाधव) - 5 अगस्त को श्री राम भूमिपूजन के शुभ अवसर पर समीप ग्राम पिपलदागड़ी में श्री राम मंदिर को विघुत द्वारा साज सज्जा कर 501 दीप प्रज्ज्वलित कर श्री राम लिखा गया वही भगवान राम की महाआरती में गांव के सभी ग्रामीणजन उपस्थित हुए इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व कार सेवक गोपाल सोलंकी बादाम सिंह तंवर नेपाल सिंह तंवर आदि को समाजसेवी संजय पगारे राधेश्याम चौहान बुदेसिंह चौहान शैलेन्द्र जायसवाल आदि ने शॉल श्रीफलो से सम्मानित कर कार सेवको को बधाई दी।
Tags
dhar-nimad