शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से पूछा कांग्रेस की प्रदेश के किसानों से क्या दुश्मनी है
बासमती को जी आई टैग मिला तो बदल जाएगी किसानों की किस्मत
भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर कांग्रेश की मध्य प्रदेश के किसानों से क्या दुश्मनी हैं उन्होंने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा पीएम को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि दुख की बात है अमरिंदर सिंह ने मध्य प्रदेश के बासमती के जी आई टैग को पाकिस्तान से जोड़कर घटिया राजनीति की कोशिश की है
बासमती को जी आई टैग मिला तो बदल जाएगी किसानों की किस्मत
मध्य प्रदेश के बासमती चावल को यदि जी आई टैग मिलता है तो यह किसानों की किस्मत बदल सकता है देश में बासमती का 45 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार है इसमें फिलहाल पंजाब और हरियाणा का लगभग एकाधिकार है मध्य प्रदेश को जी आई टैग मिलने से यहां से भी सीधे अपना चावल बासमती ब्रांड से बेचा जा सकेगा अभी विदेश में मध्यप्रदेश का बासमती सीधे तौर पर नहीं बिक सकता इसी कारण पंजाब हरियाणा जैसे राज्य मध्यप्रदेश के बासमती को खरीद लेते हैं और फिर अपना जीआई टैग लगा कर बेच देते हैं जितना उत्पादन पंजाब हरियाणा में होता है उससे ज्यादा मांग है इस कारण यह राज्य चावल मध्य प्रदेश से खरीदते हैं
इन 7 राज्यों को अभी बासमती का जी आई टैग
पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली और जम्मू-कश्मीर को अभी बासमती का जी आई टैग मिला हुआ है
Tags
jabalpur