शासकीय योजना से वंचित किसानों को पीएम किसान समान निधी की राशि दिलवाने में की मदद | Shaskiy yojna se vanchit kisano ko pm kisan saman nidhi ki rashi dilwane

शासकीय योजना से वंचित किसानों को पीएम किसान समान निधी की राशि दिलवाने में की मदद

सराहनीय कार्य किया गया छिपन्या पिपरिया के जमींदार विक्की पटेल द्वारा

शासकीय योजना से वंचित किसानों को पीएम किसान समान निधी की राशि दिलवाने में की मदद

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला विकास खंड के ग्राम पंचायत छिपण्या पिपरिया के जवाबदार नागरिक जमींदार विक्की परमार (पटेल) द्वारा किसानों को पीएम किसान समान निधी योजना से स्वयं के मोबाइल नम्बरो से सेल्फ अपडेट करके उन्हे योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया सुरु की जो सफल हुई।  उन्होने ऐसे  ही लगभग 120 किसानों को पीएम किसान समान योजना का लाभ ग्राम पंचायत छिपण्यया पिपरिया के पटेल ने निधि की किस्त अपडेट करवा कर शासकीय योजना से वंचित न रह जाए। सभी 120 किसानों को पीएम किसान समान योजना का लाभ दिलवाया 120 किसानों मे से लगभग आधे किसानो को रक्षाबंधन और बचे बाकी किसानो के 9/8/2020 तक 2000 रुपये खाते में सरकार द्वारा किसानों के खाते में डाले जा चुके हैं। विक्की परमार ने सभी किसान भाईयों से निवेदन किया है। अपने अपने खाते चेक करवा कर राशि का सही उपयोग करें। विक्की पटेल की सराहनीय पहल छिपन्या पिपरिया के किसानों को मिला लाभ। लगभग 120 किसानो का पीएम किसान समान योजना निधि किस्त के लिए अपडेट किया गया था। सभी किसानो को लाभ मिल चुका है। सभी किसान भाई पटेल के सराहनीय कार्य से खुश।

Post a Comment

Previous Post Next Post