कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी युवती का मोहल्ले वासियों ने किया फुल बरसाकर स्वागत | Corona se jung jitkar gahr loti yuvti ka mohalle wasiyo ne kiya

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी युवती का मोहल्ले वासियों ने किया फुल बरसाकर स्वागत

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी युवती का मोहल्ले वासियों ने किया फुल बरसाकर स्वागत

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - कोरोना से जंग जीतकर नगर के लक्ष्मी बाई मार्ग निवासी युवती अपने घर लौटी। घर लौटने पर मोहल्लेवासियो ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। युवती पिछले दीनो कोरेाना पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद से उसका ईलाज बाढकुंआ स्थित कोविड सेंन्टर मे चल रहा था। रविवार को युवती पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी। युवती ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लोगो मे काफी भय है। लेकिन इसे आसानी से हराया जा सकता है। उन्होने लोगो से अपील की है कि लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने ओर सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करे। उन्होने बताया कि डाॅक्टर ओर मेडिकल स्टाॅफ की मेहनत है जो कोरोना संक्रमित मरीजो के ईलाज के लिये पूरे रात दिन लगे हुये है। वही इलाज के साथ साथ बीमारी से लडने मे उनकी मदद करते है ओर उनका मनोबल भी बढाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post