शांति समिति की बैठक का आयोजन | Shanti samiti ki bethak ka ayojan

शांति समिति की बैठक का आयोजन

शांति समिति की बैठक का आयोजन

रानापुर (ललित बंधवार) - पुलिस थाने मे शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक मे प्रशासन की और से एस.डी.एम एम.एल मालवीय,एस.डी.ओपी इटला मोर्य,थाना प्रभारी कौशल्या चौहान,सीएमओ वी.के बार्चे आदी उपस्थित थे । एस.डी.एम एम.एल मालवीय ने शासन की गाइडलाइन की जानकारी देते हुए बताया की आगामी त्योहारो पर किसी भी प्रकार के सार्वजानिक आयोजन जुलुस रेली आदी का प्रोग्राम नही होगा । सभी त्योहार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी पुर्वक मनाए जाएगे । गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक चलसमारोह का आयोजन नही होगा । 5-5 लोग अलग-अलग बारी-बारी से जाकर गणेश जी का विसर्जन कर सकेगे । वही इस दौरान नगर परिषद् की और से एक वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी जो लोग चाहेगे वो अपनी गणेश प्रतिमा इस वाहन मे रख देगे जिसका विसर्जन विधिवत् रूप से नगर परिषद् के कर्मचारी करदेगे । मोहर्रम पर भी कोई सार्वजनिक आयोजन नही होगा । जो लोग ताजिये का निर्माण करते है उनके घर पर ताजिया रखा जाएगा किसी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जाएगा । जिस जगह पर ताजिया रखा जाएगा उस जगह पर भी एक समय पर 5 से अधिक व्यक्ती एकत्रित नही हो पाएगे । लोग अलग अलग आकर ताजिये की जियारत करेगे । ताजिया ठंडा करते समय कोई सार्वजनिक जुलुस का आयोजन नही होगा । एक ताजिये के साथ 5 व्यक्ति अलग-अलग जाकर ताजिया ठंडा करेगे । बैठक मे उपस्थित संजय अग्रवाल ने प्रशासन से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सख्ती करने की बात कही । उपस्थित सुरेश समीर ने कहा की किसी मोहल्ले में संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है उसे झाबुआ लेजाने के लिए सायरन बजाती हुई एम्बुलेंस आती है । जिससे मोहल्ले वासियो मे भय का माहौल पैदा हो जाता है जहां तक संभव हो एम्बुलेंस सायरन का उपयोग कम करे । शहर को कोरोना संक्रमित लोगो के बढ़ते आंकड़ो से निजात पाने के लिए सुरेश समीर ने शहर को 8 - 10 दिनों के लिए बन्द करने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा जिस पर श्री मालवीय ने कहा कि प्रशासन ग्रह मंत्रालय के आदेश के बिना नही कर सकता । व्यापारी वर्ग अगर चाहे तो कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराये । वे शासन से स्वीकृति प्राप्त करेंगे । बैठक मे सभी समाज के वरिष्ठ नागरिक व पत्रकारगण उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News