अंधी हत्या का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या | Andhi hatya ka khulasa bete ne hi ki thi pita ki hatya

अंधी हत्या का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या

लाश को ठिकाने लगाने में बेटे सहित बहु एवं पत्नि भी गिरफ्तार

अंधी हत्या का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना मझगवां  में दिनांक 21-8-2020 में ग्राम टिकुरहाई मौहल्ला में एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पर पहुची पुलिस को राममिलन कोल उम्र 50 वर्ष निवासी टिकुरहाइ्र मोहल्ला वार्ड नम्बर 14 का शव मेन रोड लक्ष्मण कोल के घर के सामने बनी हुयी नाली में पड़ा मिला मृतक के बेटे शिवराम कोल उम्र 23 वर्ष निवासी टिकुरहाई मौहल्ला ने बताया कि वह 8 वीं तक पढ़ा है उसके पिता राममिलन कोल मोहन बीडी़ कारखाना मे चैकीदारी का काम करते थे जो प्रतिदिन सुवह लगभग 7 बजे काम पर जाते थे और शाम को 7 बजे घर वापस आते थे बीच में 11 बजे के लगभग खाना खाने घर आते थे, दिनांक 18-8-2020 को उसके पिता राममिलन कोल सुवह लगभग 7 बजे बीड़ी कारखाने पर गये थे खाना खाने नहीं आये थे तब मां  के साथ लगभग 12 बजे मोहन बीड़ी कारखाने  पता करने गया था जहाॅ पर  काम करने वाले कर्मचारी ने बताया था उसके पिता 10-30 बजे खाना खाने जाने का कहकर   चले गये थे दुकान के आस पास मझगवां एवं रिश्तेदारी मे पिता राममिलन की तलाश किया जो नहीं मिले, दिनांक 19-8-2020 को थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
                  दिनांक 21-8-2020 को सुवह लगभग 7 बजे मौहल्ले वालों के द्वारा पता चला कि लक्ष्मण कोल के घर के सामने बनी नाली में  उसके पिता राममिलन पडे है तुरंत आकर देखा तो उसके पिता राममिलन कोल मृत अवस्था मे नाली मे पड़े हुये मिले।  सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
            प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डाक्टर  द्वारा मृतक राममिलन कोल की मृत्यु गला दबाने से होना लेख किया गया है, ।
  परिजनों एवं साक्षियों के कथन एवं घटना स्थल के निरीक्षण तथा प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर सम्पूर्ण मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी द्वारा गला दबाकर राममिलन कोल की हत्या किया जाना एवं  शव को नाली में छिपा देना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनाॅक 22-8-2020 को अपराध क्रमांक 281/2020 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                  घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की तलाश पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित  किये जाने पर आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल  एवं एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रीमति भावना मरावी द्वारा थाना प्रभारी मझगवाॅ श्री ए.एल. सरयाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
                       गठित टीम द्वारा परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक के छोटे पुत्र शिवराम कोल ने बताया की उसका पिता राममिलन कोल के साथ पारिवारिक विवाद था जो अक्सर गाली गलौच  कर मारपीट करते थे, पैसे भी नही देते थे जब भी पैसे मागंता था तो  उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट करते थे । दिनांक 18-08-2020 के 11-00 बजे जब वह शराब की खोज में पानी की टंकी तरफ जा रहा था तभी पापा राममिलन कोल महाकाली तरफ से आते दिखाई दिये जो उसके पास आये और गालीगलौज कर  बोले की तू काम-धाम नही करता है, आवारागर्दी कर घुमता रहता है एैसा कहते हुये उसे 2-3 थप्पड मारे औेर पकड कर घर ले आये, घर पर भी उसे गालीयां देते रहे, घर पर मां मिथिला बाई थी, उसकी पत्नि कामनी कोल बाहर तरफ घूमने गयी थी,  पापा राममिलन कोल मुहं हाथ धोने बाथरूम में गये जो मुहं हाथ धो रहे थे, तभी उसने वही पडा पत्थर उठा कर पापा के सिर में मारा जिससे पापा राममिलन कोल वही गिर गये तब उसने वही पडी रस्सी से पापा राममिलन कोल का गला दबा दिया आवाज सुनकर उसकी मां मिथला बाई आ गई औेर उसे हटाया तथा पापा राममिलन कोल को हिला डुला कर देखी जो खत्म हो गये थे। तब उसकी मां मिथला बाई कोल उसे बचाने के लिये वही रखी प्लास्टिक की टंकी में पापा के शव को उसके साथ उठवा कर डाल दिया व ढक्कन बंद कर दिया  जब उसकी पत्नी कामनी कोल घूमकर आयी तो पापा के जूते देखी एवं पूछी की पापा आ गये , मै अभी हाथ मुंह धोकर पापा के लिये खाना लगा देती हू एैसा कहते हुये आंगन तरफ गयी और प्लास्टीक की टंकी का ढक्कन उठाया, तभी पापा की लाश देख कर चिल्लाने लगी , जिसे उसने शांत कर दिया,  फिर मां मिथला बाई कोल खाना देने के बहाने 12 बजे मोहन बीडी कारखाना गई और पापा राममिलन के बारे में पूछी, कारखाने के कर्मचारी बताये की राममिलन खाना खाने घर चला गया है, मां मिथला बाई ने कहा कि पति राममिलन घर नही पहुचे है, फिर हम दोनो पिता राममिलन कोल को खोजने का नाटक करते रहे रात लगभग 2 बजे उसने तथा उसकी माॅ  मिथला बाई कोल ने पापा के शव को टंकी से निकाला ओर बाहर फेकने के लिये ले जाने लगे उसने पापा को हाथ तरफ से तथा मां मिथला बाई नें पापा को पैर  तरफ से पकडा तथा उसकी पत्नी कामनी बाई बाहर निकल कर लोगों पर नजर रखने लगी फिर उसने तथा  मां ने पापा के शव को अंधेरे में ले जाकर रोड किनारे टिल्लू बर्मन के घर सामने चीपों के नीचे नाली में छिपा दिया और वापस घर आ गये। किसी को शक न हो इसलिये मां मिथला बाई नें दिनांक 19-08-2020 को थाना जाकर पापा के गुुमने की रिपोर्ट लिखाई थी ।
                    आरोपी पुत्र शिवराम कोल उम्र 24 वर्ष , एवं पत्नि श्रीमति मिथला बाई उम्र 45 वर्ष तथा बहु कामिनी कोल उम्र 24 वर्ष को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करमानी न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है  । 

 *उल्लेेखनीय भूमिका-*  अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मझगवां श्री  ए.एल. सरयाम, उप निरीक्षक जे.पी. द्विवेदी थाना खितौला, स0उ0नि0 जे.आर. सैयाम थाना मझगवां, आरक्षक नीरज चैरसिया एस0डी0ओपी0 कार्यालय सिहोरा, आरक्षक अमित रैकवार थाना खितौला, आरक्षक महेन्द्र मरावी,   गगन डेहरिया   देवराज कौरव, आदित्य कुमार, भगवान सिंह सायबर सेल जबलपुर की सराहनीय  भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments