इंदौर-ईच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु 6 हजार 800 करोड़ की स्वीकृति | Indore ichchapur akola rashyriya rajmarg nirman hetu 6 hazar 800 crore

इंदौर-ईच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु 6 हजार 800 करोड़ की स्वीकृति

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयास रंग लाए, केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गड़करी ने की घोषणा

इंदौर-ईच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु 6 हजार 800 करोड़ की स्वीकृति

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गड़करी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इंदौर-इच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग 310 किलो मीटर लंबे, रुपये 6 हजार 800 करोड़ की लागत से बनने वाले मार्ग की घोषणा की। जिस पर मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने हर्ष व्यक्त किया और क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा लागातार इस मार्ग के निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात कर पत्राचार किया जाता रहा। 

श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस मार्ग के बनने से बुरहानपुर क्षेत्र की जनता को विशेष लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की जनता को लाभ होगा। क्षेत्र की जनता की तरफ से सभी का आभार। राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-सनावद-बोरगांव मार्ग के निर्माण हेतु 3 हजार करोड़ एवं बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला मार्ग निर्माण हेतु 3 हजार 800 करोड़ रुपए की स्वीकृति की घोषणा की गई। इंदौर-सनावद-बोरगांव मार्ग की दूरी 136 किलोमीटर एवं बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला मार्ग 176 किलोमीटर का निर्माण होगा। मार्ग निर्माण से महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में जनता के लिए आवागमन सुलभ होगा, मध्यप्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post