शांति समिती एवं नगर सुरक्षा समिति बैठक चौकी परिसर में आयोजित की गई
झकनावदा (राकेश लछेटा) - मंगलवार शाम 6:00 बजे पुलिस चौकी झकनावदा परिसर में शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें चौकी प्रभारी जीएस मावी ने उपस्थित ग्रामीणों व्यापारियों नगर सुरक्षा समिति सदस्य एवं पत्रकारों से चर्चा में बताया कि आगामी गणेश उत्सव ढोल ग्यारस मोहर्रम अनंत चौदस जैसे त्यौहार आ रहे हैं इस पर आप सभी शांतिप्रिय तरीके से इन त्योहारों को मनाए कहीं भीड़ एकत्रित नहीं करें एवं सार्वजनिक स्थानों पर गणेश जी स्थापित न करें एवं झांकियों एवं मोहर्रम का सार्वजनिक आयोजन ना करें। इसके साथ ही नगर सुरक्षा समिति सदस्यों से अपील की कि आप रात्रि गश्त में पुलिस को सहयोग प्रदान कर गस्त में सहयोग देवें।
*यह थे उपस्थित*
इस अवसर पर पारस जैन, देवेंद्र बैरागी, संजय व्यास, मनीष कुमट ,राकेश लछेटा नगर सुरक्षा समिति अध्यक्ष शांतिलाल कासवा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं, एएसआई जव सिंह बिलवाल, प्रधान आरक्षक हरिराम चौहान, आरक्षक पंकज चौहान, आरक्षक भूपेंद्र जाट, आरक्षक मनोहर उपस्थित थे।
Tags
jhabua