शंकर नगर पांढुरना में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से मचा हड़कंप
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (अवतार सिंह) - आज दिनांक 23 अगस्त 2020 को मिली सूचना के अनुसार प्रशासनिक अमला नायब तहसीलदार वटी, जितेंद्र धोंडे पटवारी मनोज बाबरिया अतिरिक्त तहसीलदार, तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शंकर नगर की एक गली में कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट आ जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के पास नागपुर राखी बांधने गया था जिसके पश्चात उसकी कोरोनावायरस मंगाई गई थी जो पॉजिटिव आई है। जबकि युवक के परिवार वालों का कहना है कि उसको कोई परेशानी नहीं है उसमें ऐसे कोई सिमर्टम दिखाई नहीं दे रहे हैं। तथा प्रशासनिक अमले द्वारा विवेक औपचारिकता तथा अन्य परिवार एवं शहरी लोगों की भलाई तथा बचाव हेतु आपको इलाज हेतु ले जाने का समझा उसको युवक को अपने साथ लिया जा रहा है।
Tags
chhindwada