डॉक्टर ही कर रहे मरीजों के साथ जान लेवा कार्य
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा के सौसर तहसील के अधिकतर सभी गांव मे तो झोला छाप डॉक्टर बैठे है, पर इसी मे कल एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आई, सौसर के ग्राम पारडसिंगा मे एक निजी दवाखाना चलने वाले MBBS डॉक्टर मुन द्वारा मरीज को एक्स्पायरी डेट वाली दवा का इंजेक्शन देने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस होने का मामला सामने आया, जब पेसेंट के साथ वाले ने बोला की दवा तो एक्सपायरी वाली है, तो डॉ ने कहा की कुछ नहीं होता. मे हुं,तो डॉ. साहब कुछ होने का इंतजार करते क्या. ओर उस खाली इंजेक्शन को डस्बिन मे फेक दिया, आपको बता दें की डॉक्टर मुंन आये दिन चर्चा में जरूर रहते हैं, इससे पहले भी गजभिए परिवार के बच्चे का मामला सामने आया था, जहां मामला लोधीखेडा पुलिस थाना तक पहुंच गया था, लेकिन मिली भगत करके सब मामला दवा दिया गया था ,आखिर कब ऐसा ही खेल चलेगा लोगो के जान के साथ खिलवाड़ होते रहेगा लापरवाही से आम जनता को हो रही परेशानी..।
Tags
chhindwada