शहर में चालानी कार्यवाही कर लोगों को किया गया जागरूक
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - "मुझें कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं‘‘ मैं बुरहानपुर का दूश्मन हूँ। यह वाक्य उन व्यक्तियों के लिए है जो शहर में बिना मास्क लगाये बेवजह घर से बाहर घूम रहे है। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश हैं। जिसके परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है।
आज गणपति थाना एवं शिकारपुरा थाना क्षेत्र में नगर निगम बुरहानपुर के अधिकारियों द्वारा चालानी कार्यवाही कर 6 हजार की राशि वसूली की गई तथा व्यक्ति के हाथ में ‘‘मुझें कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं‘‘ मैं बुरहानपुर का दूश्मन हूँ का बोर्ड थमाकर जागरूक भी किया गया। इस दौरान उपायुक्त सलीम खान, सचिन सितोले, कमलेश पाटीदार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन के साथ-साथ जिले के समाजसेवकों द्वारा भी कोरोना को भगाने में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। वहीं आज समाजसेवक मंसूर बोहरा ने गरीबों को वितरण करने हेतु 200 मास्क नगर निगम को भेंट किये। यह जानकारी उपायुक्त सलीम खान ने दी।
Tags
burhanpur