समाजसेवी ग्यारसी बाई को नगर परिषद ने दी श्रद्धांजलि
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अंजड़ के द्वारा आज अपनी वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्री मति ग्यारसी बाई पाटीदार के अचानक निधन होजाने से आज नगर परिषद में सभी पार्षदों एव नगरपरिषद की अध्य्क्ष श्रीमती सन्तोष शेखरचन्द पाटनी , कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शेखरचन्द पाटनी , कर्मचारियों एव ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष महादेव धनगर सहित सभी कांग्रेस के कार्य कर्ताओ ने भाव पूर्ण श्रधांजलि अर्पित की
इस अवसर पर अध्य्क्ष प्रतिनिधि शेखरचन्द पाटनी ने कहा कि हमारी पार्षद आदरणीय ग्यारसी बाई के अचानक देवलोक गमन से जो स्थान रिक्त हुवा उसकी पूर्ति सम्भव नही है
श्री मति ग्यारसी बाई एक ग्रहणी के साथ एक सच्ची समाज सेवक थी उनकी सोच में हमेशा नया पन होता था वो समाज में हमेशा अछे कार्यो के लिए जाने जायेगे
इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षद उपस्जिथ थे
महादेव भाई धनगर कार्तिकेय चौहान सालक राम यादव साधु राम वर्मा सूनील राधेश्याम सुनीता अमर सिंह मुकेश मनोहर धनकोट राजाराम तथा नगर परिषद के सियोमो मयाराम सोलंकी सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अपनी पार्षद को याद किया
Tags
badwani