जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पनारा स्टेट लाइट बानी ग्राम वासियों की समस्या | Junnardev janpad panchayat ke antargat ane wali gram panchayat panara state light

जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पनारा स्टेट लाइट बानी ग्राम वासियों की समस्या

जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पनारा स्टेट लाइट बानी ग्राम वासियों की समस्या

डुंगरिया/जुन्नारदेव (योगिता बिहारे) - गत 1 वर्ष पूर्व पूर्व विधायक नाथन शाह कवरेती के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पनारा में गांधी चौक से लेकर शिव मंदिर राम मंदिर क्षेत्र में स्टेट लाइट लगवाई गई थी, किंतु 6 माह बीतने को आ रहा है ,कहीं लाइट खराब पड़ी है, कहीं खंभों से लाइट उतार ली गई है ,इस पंचायत क्षेत्र में वर्तमान समय में सांप दंत से दो दो घटनाएं घटित हो चुकी हैं ,पंचायत में गाजर घास कचरा अधिक होने के कारण बारिश का मौसम में सांप बिच्छू अधिक निकल रहे हैं, रात के समय स्टेट लाइट बंद रहने से बच्चे महिलाएं ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है ,गांधी चौक राम मंदिर शिव मंदिर वार्ड 10 से लेकर ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर जनपद पंचायत सीओ एसडीएम जुन्नारदेव से अनुरोध किया है, की जल्द से जल्द यह व्यवस्था सुधारी जाए, जिससे रात के समय आने जाने वालों को सुविधा प्रदान हो, इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया, ग्राम पंचायत पनारा सरपंच का इस संबंध में कहना यह है कि 1 वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा स्टेट लाइट लगाई गई थी ।


1 वर्ष की अवधि की गारंटी दी गई थी जिसमें लाइट खराब होने पर उन्हें उतरवाकर भिजवाया गया ,लेकिन ठेकेदार द्वारा अभी तक लाइट पुनः नहीं लगाई गई, और मेरे द्वारा विद्युत विभाग के नाम पत्र भी भेजा गया यह समस्या की जानकारी मुझे भी है मैं जल्द से जल्द पुनः स्टेट लाइट का कार्य करवाऊंगी जिससे आने जाने वाले ग्राम के नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो पनारा पंचायत के ग्राम वासी आश्वासन के इंतजार में देखना है क्या पंचायत जल्द से जल्द कोई कदम उठाकर ग्रामीणों की समस्या हल कर पाती है या नहीं समस्या गंभीर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post