सेना के बेड़े की शान बनेगी सारंग तोफ तैयारी पूरी
जबलपुर (संतोष जैन) - मेक इन इंडिया के तहत बनी शक्तिशाली सारंग तोफ का पहला बेड़ा सेना के लिए तैयार हो गया है इस माहिने गन गेरिज फैक्ट्री जीसीएफ में होने वाले एक कार्यक्रम में तोफ सेना को सौंपी जाएगी इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है जिस प्रकार धनुष तोप की सुपुर्दगी की गई थी ठीक उसी तरह का कार्यक्रम होना है कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सीमित होगा 38 से 40 किलोमीटर की दूरी तक गोला दागने वाली इस तोफ को जीसीफऔर व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में तैयार किया गया है तोफ की सुपुर्दगी का कार्यक्रम पहले 15 अगस्त को होना था लेकिन कुछ कारणों से तिथि आज बढ़ाई गई है इस कार्यक्रम के लिए लगभग सभी तोफ जीसीएफ पहुंच चुकी हैं जीसीफ आयुध निर्माणी में नोडल सेंटर है यहीं से तोफ की सप्लाई सेना को की जाती है
सेना ने जल्दी मांगी तोफ
सेना की तरफ से 155mm 45 वे लीवर वाली तोफ की डिमांड आई है सेना की ओर से नोडल सेंटर में जल्द इन्हें सुपुर्द करने के निर्देश मिले हैंकोरोना वायरस के संक्रमण से पहले long-range एलपीआर खमरिया में हो चुकी है सेना के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हुए सभी ट्रायल सफल रहे हैं 3 धनुष भी होंगी रवाना
Tags
jabalpur