ब्रॉडगेज का सपना अक्टूबर तक पूरा हो सकता है | Broadgage ka sapna october tak pura ho sakta hai

ब्रॉडगेज का सपना अक्टूबर तक पूरा हो सकता है 


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर को गोंदिया से जोड़ने वाली ब्रॉडगेज. परियोजना अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी इसके बाद मंजूरी मिलते ही इस ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा शनिवार और मंगलवार को हुए ट्रायल ने इसके संकेत दिए हैं दोनों दिन लामता से समनापुर तक डीजल इंजन के साथ ट्रेन को दौड़ाया गया यहां केवल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है जबलपुर से लामता और समनापुर से गोंदिया तक रेल लाइन डालने के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है लामता से समनापुर के बीच हाल ही में ट्रैक डाला गया ट्रेन डालने के बाद खाली ब भरी मालगाड़ी चलाकर ट्रैक की जांच की गई दोनों ट्रायल में पटरिया खरी उतरी 13 किलोमीटर लंबे इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है 

सीआरएस 23 को करेंगे निरीक्षण 

 23 अगस्त को बालाघाट पहुंचेंगे वहां से सड़क मार्ग से लामता जाएंगे इसी दिन सुबह 9से 9:30  बजे तक लामता रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे इसके बाद लामता नैनपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post