पर्यूषण पर्व को लेकर ली गयी बैठक | Paryishan parv ko lejar li gayi bethak

पर्यूषण पर्व को लेकर ली गयी बैठक

सभी को बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थान पर नहीं होंगे

पर्यूषण पर्व को लेकर ली गयी बैठक

जबलपुर (संतोष जैन) - पर्यूषण पर्व को लेकर आज दिनाॅक 20-8-2020 को दोपहर 2 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में एक बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी.आर. (भा.प्र.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार  (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन  (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके तथा एस.डी.एम. श्री ऋषभ जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी  (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, द्वारा ली गयी।

                     बैठक में  श्री सतेन्द्र जैन, श्री संजय कस्मीर, श्री रविन्द्र जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री राजेश जैन, श्री प्रवीण जैन, श्री गौरव जैन, श्री शुभम जैन, श्री सनत कुमार जैन, मुकेश जैन, रवि सिंघई सहित जैन समाज के  गणमान्यजन उपस्थित थे।
                   बैठक में सभी से पर्यूषण पर्व के दौरान क्या कार्यक्रम रहेंगे, के सम्बंध में जानकारी ली गयी एवं विस्तार से चर्चा  करते हुये  सभी को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुये बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान मे रखते हुये-

1- कोई भी धार्मिक कार्य का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा।

2- न ही कोई धार्मिक जुलूस या  रैली निकाली जावेगी।

3- मंदिर में  एक समय मे 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।

4- उपासना स्थलों पर फेस मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

5- सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुये त्योहार घरों पर ही मनायें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post