सैकडो एकड़ में खड़ी मक्का की फसल तेज हवा आंधी से जमीन पर गिरी | Sekdo ekad main khadi makka ki fasal tez hawa andhi se zameen pr giri

सैकडो एकड़ में खड़ी मक्का की फसल तेज हवा आंधी से जमीन पर गिरी

पुर्व विधायक दीवान सिंह पटेल ने किया निरीक्षण

किसानों को दिया सहयोग का आश्वासन

सैकडो एकड़ में खड़ी मक्का की फसल तेज हवा आंधी से जमीन पर गिरी

निवाली (सुनील सोनी) - वझर, सिदडी,व सुलगांव मे तेज आंधी तेज हवा पानी के कारण मक्का कि खड़ी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है बडी मक्का की फसल की ऊंचाई अधिक है तेज हवा आंधी के चलते वझर सिदडी सुलगांव मे सैकड़ों एकड़ जमीन की मक्का कि फसल खेतों में लेट गयी आड़ी गिर गई पूर्व विधायक दीवान सिंह पटेल ने गांवों का दौरा किया व खेतो में जाकर जमीन पर गिरी मक्का की फसल देखी अधिकारियों से चर्चा

सैकडो एकड़ में खड़ी मक्का की फसल तेज हवा आंधी से जमीन पर गिरी

कर किसानों की फसल का सर्वे करने के लिए कहा विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ पूर्व महामंत्री संतोष गुप्ता मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post