कोरोना भी स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को नहीं डीगा सका
हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
निवाली (सुनील सोनी) - इस वर्ष कोरोना के चलते शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया बच्चो छात्र छात्राओं की प्रभातफेरी नहीं निकाली गई शासकीय कार्यालयों में व शालाओं में संस्था प्रमुखों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया कोरोनावायरस भी लोगों का उत्साह नहीं डीगा सका लोगों ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तहसील कार्यालय में तहसीलदार रंजना पाटीदार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण कर फहराया इस अवसर पर राजस्व स्टाफ उपस्थित था
वही समीपस्थ ग्राम चाटली जाकर शहीद सैनिक राबर्ट मार्टीन के निवास पर तहसीलदार रंजना पाटीदार ने जाकर श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया व शहीद राबर्ट मार्टीन कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये
इसी प्रकार पुलिस थाने पर थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी ने राष्ट्रीय पताका का ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया व थाने के जवानों ने राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के समक्ष परेड कर सलामी दी
इसी प्रकार नगर में झंडा चौक में तरूण विकास दल के झंडा स्थल पर जयस के ब्लाक प्रमुख व ग्राम पंचायत के पंच विक्रम निगवाल ने तिरंगा फहराया सुभाष चौक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश वरसाले ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया सरस्वती शिशु मंदिर में समिती के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया
इस अवसर पर तहसीलदार रंजना पाटीदार, नायब तहसीलदार जेपी सौर भंवरसिह चौहान त्रिलोक सोनी भगवान बंसल विक्रम निंगवाल मंडल अध्यक्ष महेश वरसाले, कन्हैया सिसोदिया अखिलेश सोनी राकेश पंडीत पवन बंसल संतोष राठौड़ उपस्थित थे।
Tags
badwani