कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण | Collector shri sipaha dvara collector karyalaya main kiya dhvajarohan

कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुवे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का उपयोग भी किया गया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन सुना गया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शांति राजेश डामोर, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराड़ी, सहायक  आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, जिला आबकारी अधिकारी श्री सिद्दकी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कपील कुमावत, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  
कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सिपाहा ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने - अपने कार्यालय में ध्वरोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया। स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post