स्मार्ट सिटी सूरत में मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
सूरत (प्रवीण शाह) - दो दिन से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिसमें कुंभारिया सारोली विस्तार की सभी सोसायटी में बाड जैसे हालात हो गए हैं kadodra से सूरत आने वाला मेन रोड B.R.T.C बस टेसन पूरा पानी में डूब गया है कुबेर जी मारके मेंन रोड पर कही गाडियां बन्द पड़ी है यदि बारिश इसी तरह नहीं रुकी तो हालत ओर भी खराब होने की सम्भावना है।