धारनाथ छबिना पालकी के संबंध में बैठक सम्पन्न
धार - दिनांक 13 08 2020 को कलेक्ट्रेट जिलापंचायत हाल में धारनाथ छबिना पालकी के संबंध में बैठक सम्प्पन हुई जिसमे add sp श्री पाटिदार adm श्री सोलंकी sdm श्री कटारे अन्य प्रशानिक अधिकारी के बीच बातचीत से छबिना निकालने पर एक राय बनाने के लिये जन प्रतिनिधियों से सुझाव मांगें गये , जन प्रतिनिधि धर्मरछक मंडल के डॉ मनोहर ठाकुर डॉ शरद विजय वर्गिय अशोक जैन गणेश खेर देवकरण जाट अजय ठाकुर ईश्वर ठाकुर चेतन खेर कन्नू यादव भगवान दास मालवीय नवनीत जैन हेमन्त दोराय आदि उपशित रहे ,छबिना निकलेगा सभी ने एक मत होकर कहा निकालने के लिए, परम्परा अनुसार शाही सवारी छबिना ,निकलना चाहिए, अधिकारी दुवारा कलेक्टर साहब व एस पी साहब से बात करने बात कोई निणर्य ले पाएंगे, प्रशासन भी चाहता है कोई सकारात्मक हल निकले , सीमित संख्या में covid 19 संकमण को देखते ओर जन भावनाओं और धर्म की आस्था हो देखते हुए निकली जाएगी ,निर्णय कल 5 बजे फिर से बैठक में बताया जाएगा कुल मिलाकर प्रशासन ओर जन प्रतिनिधि मिल कर छबिना निकाल लेंगे बैठक सकारात्म रही है
Tags
dhar city