समाजसेवी ग्यारसी बाई पाटीदार का निधन
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़े दुख से यह खबर ब्लाक कांग्रेस और नगर परिषद कि ओर से दी जा रही हैं वार्ड 7 कि पार्षद महोदया और कांग्रेस के युवा नेता भाई अतुल पाटीदार की दादी परम आदरणीय माता जी ग्यारसी बाई बाबूलाल पाटीदार विगत दो दिन से अस्वस्थ थे आज सुबह उनका स्वर्गवास हो गया कांग्रेस पार्टी ओर नगर परिषद के सभी सदस्य कर्मचारी बन्धु इस दुख की घड़ी में पाटीदार जी के परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दे माताजी की अंतिम यात्रा उनके निज निवास वार्ड नं 7 काची मोहल्ले से निकले गी आप सभी से अनुरोध है कि अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करे। अंजड़ ब्लाक कांग्रेस के युवा नेता अतुल पाटीदार की दादी मां तथा अंजड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 की वरिष्ठ और समाजसेवी ग्यारसी बाई पाटीदार का 78 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हुआ उनके निधन पर नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों ने तथा कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती सीएमओ मयाराम सोलंकी तथा नगर परिषद के सभी पार्षद गण एवं कर्मचारी तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर बड़वानी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेखर पाटनी एवं नगर के सभी कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा साथियों ने दादी मां के दुखद निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की इस दुखद घड़ी में अंजड नगर की प्रेस परिषद तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र देव राय विजय भाई गंधवानी तथा प्रेस परिषद और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने भी दादी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags
badwani