कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - पर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के आह्वान पर आप सभी के व प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि और विकाश के लिए पूरे मध्यप्रदेश में आज हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया* इस शुभ अवसर पर मनावर में भी मनावर के कस्तली फाटे पर हनुमान मंदिर में आई टी सेल के द्वारा हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।। इस अवसर पर आई टी सेल अध्यक्ष ऋषभ कीमती,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल,किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पंवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी जौहरी,सहकारी के प्रतिनिधि कारण दरबार(टोकी),पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रविन्द्र पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पटेल,हरीश खंडेलवाल,आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पाटीदार,राहुल वर्मा,रूपेश जोहरी,अम्बाराम सरपंच,सुदर्शन जैन,हर्ष बड़ोदिया,भूपेंद्र सवनेर,चिंटू मालवी,दिनेश ठाकुर,जिमि सवनेर,आदि समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Tags
dhar-nimad