बहनों ने बाँधी भाई को राखी
राजोद (रामलाल सगित्रा) - भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर बहनों द्वारा अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा करने का वचन याद दिलाया! इस अवसर पर कोरोना जैसे महामारी को दरकिनार करते हुए बहनों ने बाजार में जमकर ख़रीदी करी ओर बाजार में भारी भीड़ रही।