रविवार को ही रहेगा लाकडाऊन, शनिवार को बाजार खुलेंगे हाटबाजर नही
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश सरकार के ग्रह मंत्रालय ने पहले जिन जिलो में शनिवार, रविवार को लोकडाऊन किया था । उसमे अब फेरबदल करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी कर बताया कि अब प्रदेश के जिन जिलो मे शनिवार ओर रविवार को लाकडाऊन जारी था वहां अब रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। बहरहाल अभी झाबुआ जिले में भी ग्रह मंत्री के फैसले के बाद कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आदेश जारी कर सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलने के आदेश जारी कर दिये है जो सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुले रहेंगें । लेकिन शनिवार को लगाने वाले हाट बाजार जिसमें मेघनगर, राणापुर ,.बामनिया, झकनावदा वहां पर फिलहाल हाट बाजार नही लगेंगे इन जगह शनिवार को नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे ।
Tags
jhabua