बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली | Barish hone se kisano ne rahat ki saans li

बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली

बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली

पारा (अख्तर हुसैन) - नगर में 6 और 7 अगस्त को लगातार बादल छाए रहे और रुक रुक कर और रुक रुक कर शानदार बरसात होने से पारा और आसपास का माहौल काफी ठंडा हो गया है बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है असल में यह बारिश की बूंदे घी का काम कर रही है यहां पानी की सख्त जरूरत थी जिसकी पूर्ति इस पानी ने कर दी और चारों तरफ हरियाली का माहौल हो गया है सभी लोग खासकर किसान इस पानी के गिरने से काफी खुश हैं पारा नगर में बारिश होने से आमजन के चेहरे पर रौनक लौटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post