मध्यप्रदेश मे संक्रमण दर 5 फ़ीसदी पार खतरे का अलार्म
भोपाल (संतोष जैन) - डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के आधार पर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर अब अलार्म जोन में है डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यदि संक्रमण दर 5 फ़ीसदी तक है तो संतोषजनक है लेकिन यहां यह 5% से ज्यादा हो गई है दरअसल प्रदेश में 29 जुलाई के बाद से प्रतिदिन संक्रमण की दर 5 फ़ीसदी से ज्यादा है भोपाल सहित अन्य जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है अनलॉक दो में संक्रमण दर सबसे ज्यादा रही प्रदेश में गुरुवार को 830 संक्रमित मिले तो 836 स्वस्थ हुए अभी एक्टिव केस 8716 हैं 17 मौतों की भी पुष्टि हुई अब तक यहां 36564 लोग संक्रमित और 946 मौतें हो चुकी हैं
पूर्व मंत्री हर्ष यादव को ना की जद में आ गए हैं चिरायु में भर्ती हैं परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है
अब सिर्फ रविवार को ही रहेगा बंद
कोरोना को देखते हुए प्रदेश के कुछ शहरों को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया गया था गुरुवार को गह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब सिर्फ रविवार को ही बंद रहेगा होटल और रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे तक खुले रह सकेंगे रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा
Tags
jabalpur