रात को गश्त करने वाले थाना प्रभारियों की लगेगी हाजिरी | Rat ko gasht karne wale thana prabhariyo ki lagehi haziri

रात को गश्त करने वाले थाना प्रभारियों की लगेगी हाजिरी

रात को गश्त करने वाले थाना प्रभारियों की लगेगी हाजिरी

जबलपुर (संतोष जैन) - रात्रि गश्त करने वाले थाना प्रभारियों और सीएससी की हाजिरी लगेगी इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक उपस्थिति रजिस्टर रखवाया गया है रात्रि गश्त के दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे तक हर हाल में रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करानी होगी ऐसा ना करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी शहरी क्षेत्र में हर संभाग स्तर पर एक थाना प्रभारी और एक सीएसपी की ड्यूटी रात्रि ड्यूटी में लगाई जाती है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तीन टी आई और एक एसडीओपी या डीएसपी की ड्यूटी लगती है अभी तक रात्रि ड्यूटी करने वाले कई थाना प्रभारी अगले दिन थाने में पूरे दिन तक उपस्थित नहीं होते थे उन्हें दोपहर 2:00 बजे तक उपस्थित होने का नियम है वही सुबह से थाने में पहुंचने वाले  थाना प्रभारी दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक भोजन और आराम करने के लिए निकलते हैं इस 2 घंटे की अवधि में थाने में कोई अधिकारी नहीं होता है एसपी ने थाना प्रभारियों की निगरानी के लिए नई व्यवस्था लागू की है अब रात्रि ड्यूटी करने वाले थाना प्रभारियों और सीएसपी को दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचना होगा रजिस्टर में उपस्थिति देनी होगी

 दोपहर में 3:00 बजे से शाम बजे 5:00 बजे तक शहर में कोई टीआई या सीएसपी नहीं होता नई व्यवस्था में रात्रि गश्त करने वाले टीआई व सीएसपी मौजूद रहेंगे 

सिद्धार्थ बहू गुणा एसपी जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post