रामजन्मभूमि पूजन के अवसर पर सेवाभारती ने बांटे तुलसी के पौधे
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - सेवाभारती संकुल गन्धवानी के कारीकर्ताओ ने ग्राम वासली के प्रत्येक घर पर तुलसी का पौधा वितरित किया सम्पूर्ण वासली ग्राम को तुलसी ग्राम बनाया गया अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर भूमि पूजन के अवसर को उत्सव बनाते हुवे ग्रामीणजनों को हिंदुत्व से जोड़ने व् संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिए सेवाभारती के कार्यकर्ता क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पहुँचकर निःशुल्क तुलसी के पौधे दे रहे है साथ ही तुलसी को माता के रूप में पूजन करते हुवे इस औषधि रूपी पौधे की महिमा का बखान भी किया जा रहा है इस पुण्य कार्य में सेवाभारती संकुल प्रमुख राजेश गेहलोद ने बताया कि अगले चरण में ग्राम बेकल्या एवं ग्राम केशवी को तुलसी ग्राम बनाया जावेगा इस अवसर पर भारत सिंह डोडवे एवं सोहन सिंह डावेल का विशेष सहयोग मिल रहा है।
Tags
dhar-nimad