एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान से जागरूक हो रहे नगर वासी
चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद चाँद में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। चांद नगर परिषद प्रभारी अधिकारी एस. डी. एम. सी. पी. पटेल एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी. तहकितकर के मार्गदर्शन में यह अभियान के अंतर्गत नागरिको को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया । नागरिको को घर घर जाकर बताया जा रहा है कि संक्रमण बचने एवम रोकने के लिए मास्क सबसे सरल ओर सबसे अच्छा साधन है। इसलिए नागरिको मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह अभियान नगर सहित नगर परिषद के अंतर्गत ग्राम गौहरगांव, ढीमरमेटा, हरनाखेड़ी, भांडपिपरिया में भी लोगो तक पहुचकर स्वयं को संक्रमण से बचने एवम संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु उपाय बता कर निवेदन किया जा रहा है। इतना ही नही नगर परिषद द्वारा होल्डिंग, बैनर, पम्पलेट व मुनादी के माध्यम से भी आमनागरिको को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद के इस अभियान में मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री जी बी तहकीतकर, इंजीनियर जोतेश मंडाले, लेखापाल रामनारायण नामदेव, स्वच्छ्ता पर्वेक्षक भारती चौरसिया, अंकित ठाकुर, अभिनव चौरसिया, राजेन्द्र रघुवंशी, सुमित साहू, संकेत श्रीवास, राहुल सोनी, विवेक नामदेव, बिट्टू मराठा, यदुराज सोनी, योगेश चौरसिया, नंदलाल पाल, स्वछता टीम के प्रीतम सिंह सहित सभी सफाई कर्मचारियों एवम निकाय के सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है।
Tags
chhindwada