पेट्रोल पंप कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गये | Petrol pump karmi se rupyo se bhara bag chhinne ka prayas krne wale dono aropi

पेट्रोल पंप कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गये

पेट्रोल पंप कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गये

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना कोतवाली में आज दिनांक 6-08-2020 की रात्रि लगभग 3-15 बजे नितिन सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी सुभाषनगर भड़पुरा अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्ष 2018 से दमोहनाका चैराहा स्थित जैन आटो मोबाइल पेट्रोल पम्प पर केशियर की प्राईवेट नौकरी करता है रोजाना की तरह दिनांक 5-08-2020 की रात्रि लगभग 10-45 बजे पेट्रोल पम्प बंद कर बिक्री के नगद 1 लाख 70 हजार रूपये बैग में लेकर साथी राहुल कोष्ठा निवासी बधैया मौहल्ला के साथ पल्सर मोटर सायकिल पर बैठकर रूपये देने पेट्रोल पम्प के सेठ (जीजा) रमेशचंद जैन निवासी राईट टाउन के घर जा रहा था। पल्सर राहुल कोष्टा चला रहा था वह रूपये का भरा बैग लेकर पीछे बैठा था जैसे ही पेैट्रोल पम्प से निकल कर परिजात बिल्डिंग के पास पहुंचे तभी एक मोटर सायकिल पर सवार 2 लड़के पीछा करने लगे और चेरीताल हरदौल मंदिर के पास पहुचने पर दोनेां अज्ञात लड़केां ने हमारी मोटर सायकिल के आगे अपनी मोटर सायकिल अड़ाकर हमारा रास्ता रोक लिया और मोटर सायकिल चलाने वाला लड़का हमारी मोटर सायकिल की चाबी निकालने लगा तो उसके साथी राहुल कोष्टा ने चाबी निकालने से मना करते हुये उस लड़के का हाथ पकड़ लिया , तभी पीछे बैठे लड़के ने रूपये से भरे बैग पर झपट्टा मारकर उसके हाथ से रूपयों का बैग छीनने का प्रयास किया तो वह रूपये से भरा बैग लेकर मोटर सायकिल से उतरकर बल्देवाग चैराहे तरफ भागा, उन दोनेां अज्ञात लड़कों ने दौड़कर उसे बल्देबाग चैराहे के पहले घेर लिया और एक लड़के ने बैग छीनने के लिये चाकू दिखाया तब उसने रूपये से भरा बैग अपने साथी  राहुल कोष्टा को दिया और कहा कि जल्दी निकलो सेठ जी के घर जाकर रूपये जमा कर दो  तो राहुल कोष्टा बैग लेकर चला गया, उसके चिल्लाने पर दोनों लड़के अपनी मोटर सायकिल से भागने लगे उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गयी, पुलिस को घटना की बात बतायी, पुलिस ने भाग रहे दोनों लड़कों का पीछा किया, मोटर सायकिल मे पीछे बैठा लडका उतरकर भागने मे सफल हो गया , मोटर सायकिल चालक को मोटर सायकिल सहित पुलिस द्वारा पकड़ लिया  गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम वरूण सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी नुनहाई  सराफा बता रहा है। दोनों लड़कों ने मोटर सायकिल से पीछा कर उसके पास रखे रूपयों से भरा बैग  छीनने का प्रयास किया है, रिपोर्ट पर धारा 393 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएम 0441 को जप्त कर वरूण सोनी को अभिरक्षा में लेते हुये साथी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर साथी का नाम राहुल सोनी बताया। घटित हुई  का दवाई बीएफ घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।


                             पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपी राहुल सोनी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर लगायी गयी।  
                            गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर पतासाजी करते हुये राहुल सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा को अभिरक्षा में लेते हुये दोनो की प्रकरण मे गिरफ्तारी कर और भी प्रकरणों मे पूछताछ जारी है।
                       रूपयो का बैग छीनने का प्रयास करते हुये भाग रहे वरूण सोनी को पकडने मे चीता 412 में लगे आरक्षक आनंद यादव एवं दिवाकर तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही, साथ ही फरार साथी राहुल सोनी को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता सउनि संतराम बागरी एवं आरक्षक पंकज सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने चीता 412 मे लगे दोनों आरक्षकों एवं टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post