राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर किया गायत्री परिवार ने वृक्षारोपण
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला के ग्राम कुजबा में गायत्री परिवार के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी,थाना प्रभारी विष्णु मौर्य, के हस्ते वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलवंत राव साबले,रामचंद्र चिल्लाटे भाजपा कार्यकर्ता राजू कामतकर,रमेश चिल्लाटे,चन्द्रभान वागद्रे,संपत चंडोकार, संतोष चिल्लाटे उपस्तित थे।
Tags
dhar-nimad