पतंजलि योगपीठ ने हजारों गिलोय की कलम वितरण एवं रोपण के साथ जड़ी बूटी दिवस मनाया | Patanjali yogpeeth ne hazaro giloy ki kalam vitran evam ropan ke sath jadi buti divas manaya

पतंजलि योगपीठ ने हजारों गिलोय की कलम वितरण एवं रोपण के साथ जड़ी बूटी दिवस मनाया    

पतंजलि योगपीठ ने हजारों गिलोय की कलम वितरण एवं रोपण के साथ जड़ी बूटी दिवस मनाया

केसूर (अनिल परमार) - 4 अगस्त परम आयुर्वेद gb शिरोमणि परम श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्म दिवस जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वाधान में परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के एक करोड़ औषधीय पौधों के वितरण एवं रोपण को अमली जामा पहनाने के लिए सवा लाख गिलोय की कलमें वितरण ओर रोपण के संकल्प को पूरा करने हेतु जेतपुरा फोर लेन पर वृक्षा रोपण समारोह जिले के मुखिया श्रीमान आलोक सिंह जिलाधीश महोदय के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मान आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय के विशेष आतिथ्य, ममता दीदी बाईसा, प्रर्यावरण प्रेमी अमृतलाल पाटिदार, शिवकुमार शर्मा के आतिथ्य मेंआयोजित किया गया। 

पतंजलि योगपीठ ने हजारों गिलोय की कलम वितरण एवं रोपण के साथ जड़ी बूटी दिवस मनाया

ओंकार की ध्वनि  मन्त्रोच्चार,दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों का स्वागत गिलोय की बेल भेंट करते हुए भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा,व कार्यकर्त्ताओं ने किया।स्वागत भाषण विक्रम डूडी ने करते हुए आत्मीय अभीनन्दन किया। एवं पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा जिले को गिलोय युक्त घोषित करने के सकल्प को दौहराते हुए इस मानसून सत्र में एक लाख पच्चीस हजार कलमें वितरित एवं रोपण किया जावेगा आज शुभारंभ के अवसर पर हजारों कलम लागाई व वितरित की जाना है। गिलोय जिसे आयुर्वेद में अमृता के नाम से जाना जाता है के गुणों की जानकारी नन्दकिशोर उपाध्याय ने देते हुए कोरोना, डेंगू, केंसर, टीबी, डायबिटीज़ , चिकनगुनिया जैसी महामारी को हराने की क्षमत पर प्रकाश डाला। अतिथियों के करकमलों से रोपण करनें के साथ ही अभियान आरंभ होगया जिलाधीश महोदय ने पतंजलि के संकल्प को पूरा करने में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने की प्ररेणा दी तथा संस्था को साधुवाद दिया।


सस्था के कर्म वीर, महेश आर्य, लाखनसिंह ठाकुर ,प्रमोद पाटिल, पंकज जैन, अटलजी तहसील प्रभारी, गुजरी, योग प्रचारक अम्बालाल आर्य,भुवानसिह ठाकुर,हाकम सिंह तहसील प्रभारी,अनिल धौरा,दशरथ सिंह ठाकुर, राजेश पाटीदार रेखा राठौर,आशादीदी ने शाम तक फोर लेन के दोनों ओर पन्द्रह किलोमीटर तक हर बड़े पेड़ के सहारे हजारों गिलोय की कलमों का रोपण किया एवं पीपल खेड़ा,उटावद,गुणावद आदि ग्रामो में कलम वितरण करते हुए इसके लाभ व उपयोग की जानकारी दी साथ ही औषधीय पौधों नीम, एलोवेरा, आंवला, पीपल, तुलसी अपने अपने घर आंगन में लगाने की प्ररेणा दी।नर्मदा लाओ अभियान के संयोजक पावन कुशवाह ने दस हजार गिलोय की कलम लगाने व वितरण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार सुनिल धौरा ने माना।

Post a Comment

0 Comments