लोको हनुमान मंदिर में आज ध्वजारोहण हुआ
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला स्तंभ पर ध्वज फहराया मुकेश खंडेलवाल जी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया।
लोको हनुमान मंदिर समिति के अनुज शिवहरे,राहुल जौंजरे,महेंद्र विश्वकर्मा,दीपक बंधिये, पीयूष यादव,शुभम बुवाड़े,ललित पंडागरे,हीरालाल विश्वकर्मा,अक्षय चौहान,आदि थे।