रेलवे ने निर्माण की सड़कें हुई ख़स्ताहाल | Railway ne nirman ki sadke hui khasta hal

रेलवे ने निर्माण की सड़कें हुई ख़स्ताहाल

सड़को निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार 

रेलवे अधिकारियों का कहना नपा कराए ख़स्ताहाल सड़को की मरम्मत 

रेलवे ने निर्माण की सड़कें हुई ख़स्ताहाल

आमला (यशवंत यादव) - मध्य रेलवे मण्डल के आमला डिवीजन में विभाग द्वारा निर्माण की गई डामरीकृत सड़के ख़स्ताहाल हो गई है जबकि सड़के निर्माण को लगभग 1 वर्ष ही हुआ है ।ख़स्ताहाल सड़को को लिए रेलवे  आई डब्लू विभाग जानकारी के सीनियर इंचार्ज पी के वानखेड़े सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को नही बल्कि बड़े वाहनों की आवाजाही को जिम्मेदार बता रहे है उनका कहना कि सड़क बाइको की आवाजाही के हिसाब से बने थे उस पर बड़े वाहन चल रहे है और यह वाहन भी 90 प्रतिशत नगरीय छेत्र के है रेलवे की नही और ख़स्ताहाल हो रही सड़को की मरम्मत करने वह कई मर्तबा नपा को कह चुके है ।लेकिन नपा अधिकारियों का कोई ध्यान नही दे रहे ।जबकि नपा अधिकारियों का कहना है कि हम रेलवे भूमि पर मेन्टेन्स नही कर सकते। जानकारी के मूताबिक रेलवे ने लोको शेड ,लछमण नगर की ओर,कई कालोनियों में तथा बस स्टैंड ,स्टेशन से बोडखी मोड़ ,पंजाब बैंक से रेलवे अस्पताल तक डामरीकृत सड़के कंट्रक्शन कम्पनी को टेंडर देकर बनवाई ।लेकिन सड़के निर्माण के एक वर्ष में ही घटिया,मटेरियल, निर्माण कि पोल खुल गई जिसके कारण बनाई गई सड़के ख़स्ताहाल हो गई है ।स्टेशन के सामने स्थित सड़क धसने लगी है और सड़क में गड्ढे हो गए है ।इसके अलावा अस्पताल के पास बनी सड़क के सोल्डर साइड से सड़क बैठने लगी है  ।रेलवे कॉलोनी के प्रकाश ने बताया इस सड़क के निर्माण के समय ठेकेदार ने बेस अर्थवर्क पर ध्यान नही दिया गया और मटेरियल में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया जिसके कारण सड़क ख़स्ताहाल होने लगी है।


,,,,सड़क बचाने रेलवे ने बन्द किया मार्ग,,,,,

वही घटिया निर्माण हुई सड़को को बचाने रेलवे ने कुछ दिनों पूर्व वर्षो पुराना मार्ग बंद कर दिया है ।पंजाब बैंक मुंशी चौक से अस्पताल की ओर की सड़क को चौपहिया और बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने रेलवे ने बीच  सड़क पर भारी रेल पटरियों को खड़ा गाड़ दिया है ।जिससे अब शहर के लोग अब उस मार्ग से आवाजाही नही कर रहे है । सिर्फ दो पहिया वाहन ही उस मार्ग से आ जा रहे है ।शहर के आयुष ने बताया रेलवे घटिया बनी सड़क को बचाने रास्ता लोगो के लिए बन्द कर दिया गया है ।जितनी।भी सड़के रेलवे द्वारा बनाई उनमें दिशा मापदंडों का धयान नही रखा गया जिससे सड़के जल्द ही जर्जर हो गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News