पुण्यसम्राट की पुण्य सप्तमी पर व्रक्षारोपण किया गया
रानापुर (ललित बंधवार) - श्री राजेंद्र जेंन नवयुवक परिषद की अखील भारतीय इकाई के प्रेरणा स्त्रोत एवं ह्रदय सम्राट श्री मद जयंतसेन सुरीं की 40 वी मासिक पुण्य तीथी और परिषद के वरिष्ठ ,एवं व्रक्ष मित्र पर्यावरण प्रेमी किशोर खीमावत की याद में केंद्रीय परिषद के आव्हान पर शाखा ओसवाल परिषद राणापुर द्वारा सीमंधर राजेंद्र धाम, शंकर मंदिर पर व्रक्षारोपण किया गया। शाखा परिषद के प्रवक्ता अवि सकलेचा ने बताया कि सीमंधर धाम के ट्रस्टी ललित जी सकलेचा तथा शाखा अध्यक्ष राजेश एम जेंन के आतिथ्य में 10 व्रक्षो का रोपण कर उनकी देख भाल करने का जिम्मा लिया। इस अवसर पर मनीष,नितिन,विक्की सकलेचा,राहुल नागोरी,प्रवेश भंसाली,अमित सियाल,सोनू सेठ उपस्थित थे।
Tags
jhabua