डीएसपी ने गीत गाकर, माझी की तरह नाव को चलाकर, समस्या रूपी भंवर से उस पार ले जाने का दिया, पुलिस को संदेश
इन्दौर। दिनांक 11 अगस्त 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 11.08.2020 को हाई कोर्ट खंडपीठ इंदौर सुरक्षा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय पंडित ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध गीत *‘‘ओ माझी चल‘‘* को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा ने उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय पंडित की प्रशंसा की गयी।