प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की यह तस्वीर पुरे दिन सोशल मिडिया की हर साईट पर सुर्खियों मे रही
सुरत (प्रवीणशाह) - 5 अगस्त के दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा भुमिपुजन होने जा रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की हनुमान मंदिर से दर्शन करने के बाद हनुमान मंदिर द्वारा चांदी का मुगट और पगड़ी पहनाई गई जैशे प्रधानमंत्री वहां से भुमिपुजन स्थान पर आ रहे थे उस समय एक तस्वीर ऐसी आई सामने जिसमे सभी राम भक्तों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की तस्वीर मे हनुमानजी महाराज दिखे जैशे यह बात सोसयल मिडिया वोटसप फेसबुक ट्विटर पर रामभक्तों द्वारा एक एक करके रखते गये और देखते ही देखते शाम तक यह तस्वीर दक्षिण गुजरात सुरत से लेकर देश विदेशों में भी पुरे दिन सोसयल मिडिया की हर साईट पर सुर्खियों में रही लोगोने यह तस्वीर के साथ साथ अपनी प्रतिक्रिया मे अपनी बात रखी।