कुपोषण के रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास | Kuposhan ke roktham evam nivaran hetu samagr prayas

कुपोषण के रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पोषण अभियान भारत सरकार का महत्वकांक्षी अभियान है। जिसका लक्ष्य एनीमिया एवं कुपोषण के वर्तमान दर में नियत समय सीमा में कमी लाते हुए वर्ष 2022 तक 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के बाधित विकास को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करना है। 

यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ने दी। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक घटकों में सहयोगी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य स्तर से ग्राम स्तर पर समन्वित प्रयास अपेक्षित है। इसी अनुक्रम में प्रत्येक ग्राम की समेकित स्वास्थ्य, पोषण ग्राम योजना ग्राम स्तर पर तैयार की जाकर इसकी स्वीकृति 15 अगस्त, 2020 से चरणबद्ध आयोजित ग्राम सभा से अनुमोदित कराया जाना है। साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा द्वारा कुपोषण की रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास किये जाने के लिए घोषणा पत्र हस्ताक्षरित किया जाना है। 

इस संदर्भ में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनपद पंचायत बुरहानपुर एवं खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिले में 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में, ग्राम सभा द्वारा समेकित स्वास्थ्य, पोषण ग्राम योजना विषय को शामिल किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post