भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए 15 भाजपा कार्यकर्ता
बदनावर (अनिल परमार) - बदनावर विधानसभा 202 उपचुनाव को लेकर कांग्रेश पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आज धार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज सिंह गौतम केसुर में पहुंचे जिसमें केसुर नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जी पटेल के नेतृत्व में केसुर नगर से 15 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेश की सदस्यता ली इस अवसर पर श्री गौतम ने अपने विचारों में सभी कांग्रेसी एक एकजुट होकर हाथ के पंजे के साथ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की उम्मीदवार कोई भी व्यक्ति हो हमें हाथ के पंजे को जिताना है
उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराना है वह कमलनाथ सरकार स्थापित करना है एवं मौकापरस्त लोगों को सबक सिखाना है उन्होंने यह भी बताया है कि कांग्रेस के जितने भी उम्मीदवार है जिस किसी को भी टिकट मिले सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे विरोध करने वाली बातों को निराधार बताया इस अवसर पर अनिल जैन भैरू सिंह सम्राट इशाक मंसूरी संजय जैन विजय सिंह जी बचू बना शाकिर खान लोकेंद्र सिंह राजावत धर्मेंद्र सिंह पटेल मांगीलाल जी सेठिया शैलेंद्र सिंह सिसोदिया एवं आसपास के गांव बीजूर बगड़ी ढोलाना सादलपुर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad