प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटे आमला के युवा | Pradhan mantri narendra modi ji ke swachh bharat abhiyan ko safal banane main jute amla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटे आमला के युवा

चंद्रभागा नदी के तट पर की साफ सफाई,कृष्ण मंदिर परिसर में पौधे भी लगाए

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटे आमला के युवा

बैतूल (यशवंत यादव) - आमलाप्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में आमला के युवा भी जुटे हुए है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में देश व्यापी अभियान "गंदगी भारत छोड़ो अभियान"प्रारम्भ किया है जिसके अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान से प्रेरित होकर आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आमला के युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत आमला की प्रमुख नदी चंद्रभागा नदी के तट पर साफ सफाई की।कचरा उठाया। साथ ही आज कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण मंदिर परिसर रेलवे कॉलोनी आमला में पौधा रोपा साथ ही पौधे को सुरक्षित रखने ट्री गार्ड भी लगाया।साथ ही इन पौधों को पालने का संकल्प भी लिया।
     
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटे आमला के युवा

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूरे पखवाड़े भर साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।
              
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष मिसर,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान,गोपाल खतारे, अनिल अन्नू यादव,कृष्णा भुम्मरकर , मोहन देवड़े,जयंत गोहे , सन्दीप पंवार, प्रवीण प्रजापती , मनोज यादव , अजय चौधरी , सोनू गोहे,अलबेला सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post