पेंशनर संघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया | Pensioners sangh ne vibhinn mango ko lekar gyapan sopa

पेंशनर संघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया

पेंशनर संघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया

निवाली (सुनील सोनी) - पेशंनर संघ तहसील शाखा निवाली के अध्यक्ष त्रिलोक सोनी ने जानकारी में बताया कि पेंशनर संघ ने अपनी महत्वपूर्ण मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया
 संघ कि मुख्य मांगे 

उच्च न्यायालय जबलपूर के 02 मार्च 20 केआदेशानुसार 1जुन 06 से31अगस्त 08तक का32माह का छ्ठे वेतन का छः प्रतिशत ब्याज से दें,

इसी प्रकार 1जनवरी16से31मार्च18तक का सांतवां वेतनमान27माह का ऐरियर भुगतान करे।
1 जुलाई 19 से 5प्रतिशत व 1जनवरी 20 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता केन्द्र के समान भुगतान के आदेश दे।
मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना घोषणा अनुसार चालू की जाये।
म.प्र./छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000. की धारा49 हटाई जाये।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पेंशनर संघ के डी.आर.शितोले उपाध्यक्ष, सुरेशचन्द्र पंडित कोषा.,रमेशचन्द्र राठौड़ सचिव, चितांराम भालसे, शिवराम भालसे, सीताराम यादव,आदि उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र सोनी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post