खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया
निवाली (सुनील सोनी) - नगर मे गढ़ी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर मुख्य स्वागत प्रवेश द्वार का भुमी पूजन पलसुद निवाली मुख्य मार्ग के सर्विस रोड बालवाड़ी के पास किया गया यह प्रवेश व्दार जनपद पंचायत के माध्यम से परफॉर्मेंस ग्रांट के मद से डेढ़ लाख रुपए की राशि से यह व्दार बनाया जाएगा जो कन्या कस्तूरबा आश्रम पलसूद रोड के बालवाड़ी सर्विस रोड पर बनाया जा रहा है जिसका गुरुवार सुबह 11:00 बजे पूजन कार्य किया गया इससे पुर्व खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पुजन के बाद बालवाड़ी के पास व्दार का भुमी पुजन किया गया इस दौरान जनपद अध्यक्ष विकास डावर जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया के मार्गदर्शन में किया गया ग्राम पंचायत सचिव कबा सिंह सेनानी ने बताया कि स्टीमेट और नक्शा तैयार किया गया है जिसमें व्दार कि ऊं चाई 5.5 मीटर जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर यह सौगात खेड़ापति सेवा संस्थान मंदिर को दी जाएगी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया\n खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया
निवाली 21अगस्त, शुक्रवार (सुनील सोनी)नगर मे गढ़ी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर मुख्य स्वागत प्रवेश द्वार का भुमी पूजन पलसुद निवाली मुख्य मार्ग के सर्विस रोड बालवाड़ी के पास किया गया यह प्रवेश व्दार जनपद पंचायत के माध्यम से परफॉर्मेंस ग्रांट के मद से डेढ़ लाख रुपए की राशि से यह व्दार बनाया जाएगा जो कन्या कस्तूरबा आश्रम पलसूद रोड के बालवाड़ी सर्विस रोड पर बनाया जा रहा है जिसका गुरुवार सुबह 11:00 बजे पूजन कार्य किया गया इससे पुर्व खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पुजन के बाद बालवाड़ी के पास व्दार का भुमी पुजन किया गया इस दौरान जनपद अध्यक्ष विकास डावर जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया के मार्गदर्शन में किया गया ग्राम पंचायत सचिव कबा सिंह सेनानी ने बताया कि स्टीमेट और नक्शा तैयार किया गया है जिसमें व्दार कि ऊं चाई 5.5 मीटर जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर यह सौगात खेड़ापति सेवा संस्थान मंदिर को दी जाएगी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया।
Tags
badwani