खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया | Khedapati mandir ka swagat pravesh dvar ka bhumi poojan kiya

खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया 

खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया

निवाली (सुनील सोनी) - नगर मे गढ़ी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर मुख्य स्वागत प्रवेश द्वार का भुमी पूजन पलसुद निवाली मुख्य मार्ग के सर्विस रोड बालवाड़ी के पास किया गया यह प्रवेश व्दार जनपद पंचायत के माध्यम से परफॉर्मेंस ग्रांट के मद से डेढ़ लाख रुपए की राशि से यह व्दार बनाया जाएगा जो कन्या कस्तूरबा आश्रम पलसूद रोड के बालवाड़ी सर्विस रोड पर बनाया जा रहा है जिसका गुरुवार सुबह 11:00 बजे पूजन कार्य किया गया इससे पुर्व खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पुजन के बाद बालवाड़ी के पास व्दार का भुमी पुजन किया गया इस दौरान जनपद अध्यक्ष विकास डावर जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया के मार्गदर्शन में किया गया ग्राम पंचायत सचिव कबा सिंह सेनानी ने बताया कि स्टीमेट और नक्शा तैयार किया गया है जिसमें व्दार कि ऊं चाई 5.5 मीटर जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर यह सौगात खेड़ापति सेवा संस्थान मंदिर को दी जाएगी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया\n खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया

 निवाली 21अगस्त, शुक्रवार (सुनील सोनी)नगर मे गढ़ी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर मुख्य स्वागत प्रवेश द्वार का भुमी पूजन पलसुद निवाली मुख्य मार्ग के सर्विस रोड बालवाड़ी के पास किया गया यह प्रवेश व्दार जनपद पंचायत के माध्यम से परफॉर्मेंस ग्रांट के मद से डेढ़ लाख रुपए की राशि से यह व्दार बनाया जाएगा जो कन्या कस्तूरबा आश्रम पलसूद रोड के बालवाड़ी सर्विस रोड पर बनाया जा रहा है जिसका गुरुवार सुबह 11:00 बजे पूजन कार्य किया गया इससे पुर्व खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पुजन के बाद बालवाड़ी के पास व्दार का भुमी पुजन किया गया इस दौरान जनपद अध्यक्ष विकास डावर जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया के मार्गदर्शन में किया गया ग्राम पंचायत सचिव कबा सिंह सेनानी ने बताया कि स्टीमेट और नक्शा तैयार किया गया है जिसमें व्दार कि ऊं चाई 5.5 मीटर जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर यह सौगात खेड़ापति सेवा संस्थान मंदिर को दी जाएगी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया खेड़ापति मंदिर का स्वागत प्रवेश व्दार का भुमी पूजन किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News