नगर परिषद ने चलाया गन्दगी भारत छोड़ो अभियान | Nagar parishad ne chalaya gandagi bharat chjodo abhiyan

नगर परिषद ने चलाया गन्दगी भारत छोड़ो अभियान

नगर परिषद ने चलाया गन्दगी भारत छोड़ो अभियान

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर परिषद मेघनगर द्वारा “गन्दगी भारत  छोड़ो अभियान” के तहत थीम 2 के दिवतिय दिवसअंतर्गत 4R  के कांसेप्ट के अनुसार रिसायकल,रिड्यूज,रीयूज,ओर रिफ्यूज  के बारे में नागरिकों को समझाइस दी गई इस दौरान नगर परिषद मेघनगर में निम्न गतिविधियां संचालित की गई ।

नगर परिषद ने चलाया गन्दगी भारत छोड़ो अभियान

(अ) सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाए पुराने कपडे से बने थैले उपयोग करने हेतु नागरिकों एवम् दुकानदारों से अपील की गई तथा समझाईश दी की घर से बाजार समान खरीदने आने के पूर्व कपडे के थैले लेकर ही जाए ।

(ब) निकाय द्वारा नगर में कपडे के थैले आम जनता को वितरित किए गए।

(स) बिना मास्क के घूमने वालों को निःशुल्क मास्क वितरण भी किया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि अपने शहर व परिवार को साफ रखने में हमेशा योगदान करेंगे  अपने बाजार अन्य सार्वजनिक स्थानों को गंदा नहीं करेंगे, खुले में शौच न करेंगे ना किसी को करने देंगे ,अपने शहर और प्रदेश से गंदगी हमेशा दूर रखेंगे।  जिसमें नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर, स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत ,सब इंजीनियर संजय गुप्ता, लोकेंद्र हटिला , सुनील डामोर,प्रवीन ठाकुर,राकेश डामोर,दिनेश हटीला,लीला डामोर एवं नगर  परिषद कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post