खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री राम आरती की गई | Khedapati hanuman mandir main shri ram arti ki gai

खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री राम आरती की गई

खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री राम आरती की गई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आज भारत के लिए गौरवशाली क्षण है कि उन्हें आज उनके आराध्य प्रभु भगवान राम जो विगत 500 वर्षों से अपनी बनाई हुई पृथ्वी पर जहां पर जन्म हुआ उनके अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे थे। इस बीच अनेक सरकारें आई लेकिन किसी में वह जोश जुनून नहीं था , कि वह आराध्य प्रभु भगवान राम को उनका घर दिलवा सके। ऐसा कहा जाता है , की विनाश के बाद जब सृजन का समय आता है तो ईश्वरीय शक्तियों से लबरेज मानव धर्म के लिए उठ खड़ा होता है और आज उसे मानव कहो या महापुरुष वह है नरेंद्र मोदी। ऐसा जीवट  शक्तियों से भरपूर प्रधानमंत्री भारत को शायद ही अब आगे मिल पाए। अयोध्या में आज चांदी की ईट से भव्य राम मंदिर की आधारशिला के समय 12 : 39 की पूजा आरती के साथ ही गंधवानी नगर में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर वहां के पंडित परिवार एवं पांच अन्य लोगों द्वारा गढ़ी हनुमान की आरती उतारी गई। व 500 वर्षों के बाद मिली सफलता के लिए सभी नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर के शिव पाल आर्य , मोहन मुलेवा , दीपक पांडे , रमेश चंद्र व्यास , अनिल पांडे , उत्तम चौहान , पुष्पेंद्र राठोर , मंदिर समिति के धर्मेंद्र राठौर , पंडित परिवार से अनिल शर्मा , सुनील शर्मा , किरण शर्मा , हीरामणि शर्मा , रिद्धि शर्मा , सिद्धि शर्मा , कृष्णा शर्मा उपस्थित थे। पूजा आरती के बाद मिठाई बांट कर सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News