पर्यावरण संरक्षण के लिए रहवासीगण ने संवारा उद्यान | Paryavaran sanrakshan ke liye rahvasigan ne sanvara udhyan

पर्यावरण संरक्षण के लिए रहवासीगण ने संवारा उद्यान

पर्यावरण संरक्षण के लिए रहवासीगण ने संवारा उद्यान

इंदौर (पंकज जयपाल) - इंदौर नगर पालिका निगम इंदौर मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्थित झोन क्रमांक 14 ,वार्ड क्रमांक 79 क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित शिव सिटी सिल्वर कॉलोनी इंदौर मध्य प्रदेश के रहवासीगणों ने द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सार्वजनिक स्थल शिव मंदिर एवं उद्यान का सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण किया गया।

मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधकगण श्री एस एन खरे , श्री राजेंद्र गुप्ता जी , श्रीमहेश्वरी जी, श्री तिवारी जी, श्रीप्रणय जाटव जी व अन्य द्वारा रहवासियों से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि उपरोक्त वर्णित सार्वजनिक उद्यान एवं  मंदिर का कार्य इंदौर नगर पालिका निगम का है जिस हेतु पूर्व में भी लिखित शिकायत की गई पर सुनवाई ना होने के कारण रहवासियों से मदद की अपेक्षा की गई।

श्रीमान आलोक जी शर्मा, (मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा इंदौर मध्य प्रदेश ) ने सभी रहवासियों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए, अपनी टीम के साथ मैदान संभाला और सार्वजनिक उद्यान एवं मंदिर की सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम दिनांक 29 अगस्त 2020 किया गया। जिसमें आलोक शर्मा जी की टीम में सहयोगी श्री आर के गुप्ता,  श्री रघुवंशी जी , श्री वीरेंद्र शर्मा, श्री अजय दुबे, श्री संतोष चंदानन, श्री आनंद , श्री अरुण रिछारिया, श्री भूपेंद्र सिंह , श्री आनंद जयपाल, श्री जितेश शर्मा व अन्य रहवासीगण शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News