रोटरी क्लब अपना द्वारा कोरोना से बचाव हेतु 2000 मास्क भेंट किए | Rotary club apna dvara corona se bacho hetu 2000 mask bhent kiye

रोटरी क्लब अपना द्वारा कोरोना से बचाव हेतु 2000 मास्क भेंट किए

रोटरी क्लब अपना द्वारा कोरोना से बचाव हेतु 2000 मास्क भेंट किए

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नवागत कलेक्टर महोदय माननीय रोहित सिंग जी का रोटी क्लब अपना मेघनगर द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया साथ ही मातृशक्ति आरसीसी क्लब की सदस्यों द्वारा हैंडीक्राफ्ट गणेश जी बनाकर कलेक्टर साहब को भेंट किए रोटरी क्लब अपना द्वारा कोरोना से बचाव हेतु 2000 मास्क भेंट किए एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी साथ ही क्लब सदस्यों ने महोदय से रोटरी क्लब अपना मेघनगर की सदस्यता ग्रहण करने का प्रस्ताव किया तो सहर्ष स्वीकार करने पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर की सदस्यता ग्रहण कि गई । इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री पंकज राका राजेश भंडारी निलेश भानपुरा उपस्थित रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post